प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति(सब प्लान/ट्राईबल सब प्लान)के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार प्रदान करने…

प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति(सब प्लान/ट्राईबल सब प्लान)के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार प्रदान करने…

प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति(सब प्लान/ट्राईबल सब प्लान)के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार प्रदान करने व उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किये जाने तथा प्रशिक्षण उपरान्त स्वरोजगार स्थापित करने के उद्वेश्य सेकुशलता(तकनीक) बढ़ाने हेतु 4 माह का प्रथम बैच का सामूहिक प्रशिक्षण, जिसमें एक माह का सैद्वान्तिक प्रशिक्षण 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण आरम्भ किया जाना है।
ट्रेडकानामः-1.कम्प्यूटर  2.मेडिकल नर्सिंग(आया), हेतु पात्रता प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के अनुसूचितजाति/जनजाति के व्यक्ति ही पात्र होंगे तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचितजाति/जनजाति की महिलाओं को 30 प्रतिशत एवं दिव्यांगजन को 04 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जायेगा।
1- न्यूनतमआयु 18 वर्ष- अधिकतम 45 वर्ष। योग्यता- तकनीकी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु आॅठवी पास अनिवार्य। चयन प्रक्रिया-साक्षात्कार के माध्यम से जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र 08 कैन्ट रोड कैसरबाग लखनऊ में होगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रारूप पर अथवा सादे कागज पर भी अपना विवरण नाम, पति/पिता का नाम, पता, शेैक्षिक योग्यता टेªड का नाम व बैंक का विवरण तथा मोबाईल नम्बर व आधार नम्बर लिखकर दिनाॅक 10.6.2020 से प्राप्त कर दिनाॅक 30.6.2020 तक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 8 कैन्ट रोड कैसरबाग  लखनऊ में जमा किये जा सकेंगे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…