अराजकता द्वारा मूर्ति छतिग्रस्त पहुँचाने पर मिहीपुरवा बजरंगदल टीम ने CO नानपारा को दिया शिकायत पत्र…

अराजकता द्वारा मूर्ति छतिग्रस्त पहुँचाने पर मिहीपुरवा बजरंगदल टीम ने CO नानपारा को दिया शिकायत पत्र…

कोतवाली मुर्तिहा के अंतर्गत बेरछा बैरियल गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा माता रानी की मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया गया था जिसके संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मिहींपुरवा अवध प्रांत द्वारा दिनांक 8 जून 2020 को नानपारा सी ओ अरुण चंद को की शिकायत दिया गया राम प्रसाद यादव so/ राम धोख यादव ने कोतवाली मुर्तिहा व क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिस प्रकरण में कोतवाली मुर्तिहा मे अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र द्विवेदी ने कहा मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेन्ज में
मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर स्थित बेल्छा वन बैरियर पर समय माता मंदिर पर स्थापित मूर्ति को अराजक तत्वों के ने किया खंडित,घटना से क्षेत्र मे भारी रोष है, घटना शुक्रवार रात की हैँ पुलिस अपराधी का पता अभी तक नहीं लगा सकी हैं.. लेकिन पुलिस ने पुरे मामले पर पर्दा डालते हुए रातो रात कही से नयी मूर्तियाँ खंडित मूर्ति हटा कर दूसरी प्रतिमा बिना प्रान प्रतिष्ठा करवा दिया और अपना पल्ला झाड़ने में लगी है |मन्दिर के पुजारी सेवानिवृत्त बैरियर गार्ड राम प्रसाद s/0 राम धोख यादव ने बताया कि 22 वर्ष से पूजा करते थे
शनिवार सुबह से 4 बजे: दुर्गा माता, समय माता, नेवला बाबा की मूर्ति के हाथ कटे मिले
प्रत्येक सोमवार को लगता है यहाँ मेला आखिर कब तक अपराधी अपराध करके यूं ही प्रशासन की चंगुल से बच सकेंगे आखिर प्रशासन क्यों नहीं अपना रुख अख्तियार कर रहा आखिर लीपापोती क्यों कर रहा है

पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…