चेहरा चमकाने के चक्कर कहीं कोरोना के कहर टूट जाये : रोहित गोस्वामी…
मथुरा। कोरोना महामारी में एक तरफ प्रशासन व डॉक्टर रात दिन एक करके लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ तथाकथित व्यापर मंडल दल के कुछ नेता पुलिसकर्मियों के सम्मान के नाम पर शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए घूम रहे हैं जिसके विरुद्ध युवा अधिवक्ता लगातार आगाह करते चले आ रहे हैं लेकिन किसी के कानोंकान कोई सुनवाई करने को तैयार नही है जिसके परिणाम स्वरूप कहि नगर में कोरोना का कहर न टूट जाये।
मथुरा जनपद की गोवर्धन तहसील के कस्बा गोवर्धन में एक तथाकथित नगर व्यापार मंडल आये दिन किसी न किसी बहाने से भीड़ एकत्र कर के शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते चले आ रहे हैं तो कस्बे के युवा अधिवक्ता रोहित गोस्वामी लगातार शोशल डिस्टेंसिंग के कढ़ाई से पालन के लिए लगातार कहते चले आ रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा वावजूद इसके की कस्बे में कोरोना पोजेटिव की पुष्टि हो चुकी है ।
आज तहसील कमन्युटी किचिन के समापन समारोह या यूं कहिये की दानदाताओं का सम्मान समारोह किया गया वहां भी प्रशासन के साथ चेहरा चमकाने के लिए यह तथाकथित नगर व्यापार मंडल पहुँच गया और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।
इस सम्बंध में युवा अधिवक्ता रोहित गोस्वामी ने बताया कि व्यापार मंडलों के तथाकथित सफेदपोशों के सम्मान बांटने से जो चेहरा चमकाने की कोशिश आज नगर क्षेत्र गोवर्धन में पुनः तेज हुई है कहीं इनकी ये कोशिश पूर्व से ही पुलिस प्रशासन साथ ही उपजिलाधिकारी के द्वारा किये जा रहे तमाम सुरक्षा की पिछली कोशिशों को नाकाम न कर दे।
जबकि पूर्व में ही नगर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है लेकिन इसके बाबजूद भी इन तथाकथितों के द्वारा सम्मान बांटने में लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
मैं आज भी यही आग्रह जिला प्रशासन के साथ-साथ उपजिलाधिकारी गोवर्धन व प्रशासन से करूँगा कि व्यापार मंडलों को सम्पूर्ण नगर न समझें उसके साथ ही आम नागरिकों की तरह इन पर भी पावंदी लागू करें जो अब तक इनके ऊपर नहीं है,जिसके चलते नगर क्षेत्र का प्रत्येक कोना आज भी इनके लिए सुरक्षा चक्र के साथ खुला हुआ है।
रोहित गोस्वामी ने यह भी कहा कि प्रशासन का उक्त व्यापार मंडल के बिना कार्य करना असम्भव है तो फिर अगर कस्बा गोवर्धन में संक्रमण फैलता है तो उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने का वायदा जनता व आम नागरिकों से करे ।
संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…