टोंगिया बनगांव लेटी का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक दीवान सिंह विष्ट से उनके कार्यालय में मिला तथा उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई ,शुभकामनाएं दी…
रामनगर न्यूज:- टोंगिया बनगांव लेटी का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक दीवान सिंह विष्ट से उनके कार्यालय में मिला तथा उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई ,शुभकामनाएं दी तथा गांव की समस्याओं का समाधान करने की बाबत ज्ञापन दिया।
टोगिया बनगांव लेटी “खुशी समूह”के अध्यक्ष भुवन चंद्र के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट को गांव में पानी की किल्लत से निजात दिलाने की मांग की ।विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा लेटी गांव के लिए पानी की लाइन बिछाने के लिए 727000 रुपए विधायक निधि से स्वीकृत किए हैं तथा जल संस्थान द्वारा इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि शीघ्र ही जल संस्थान के द्वारा पाइप लाइन बिछने का काम शुरू कर दिया जाएगा ।प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से गांव के लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन ,आवास,शौचालय देने की भी मांग की। इस अवसर पर लालमणि ,नवीन चंद्र, हरिश्चंद्र ,मनोज आदि उपस्थित थे।
समीम दुर्रानी रामनगर नैनीताल उत्तराखंड…