मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश परिवहन बस सेवाएं आज से होंगी चालू,सोशल डिस्टेन्स के साथ साथ सड़को पर दौड़ेगी रोडवेज की बसे…

मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश परिवहन बस सेवाएं आज से होंगी चालू,सोशल डिस्टेन्स के साथ साथ सड़को पर दौड़ेगी रोडवेज की बसे…

जब से कोरोना वाइरस ने भारत मे दस्तक दी है तभी से प्रथम लोकडाउन से लेकर लोकडाउन पार्ट 4 तक केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा बसों का संचालन बंद कर दिया था जिससे कि कोई भी व्यक्ति कहि पर भी आ व जा न सके और इस कोरोना वाइरस को बढ़ावा न मिल सके।वही लोकडाउन पार्ट 4 समाप्त होने के पश्चात सरकार के द्वारा लोकडाउन पार्ट 5 में उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों को रॉड पर दौड़ने की छूट प्रदान की गई है,ओर साथ ही शोशल डिस्टेन्स का भी पूरा ख्यान रखने की बात कही गयी है।इसी दौरान मुजफ्फरनगर रोडवेज स्टेशन प्रभारी राजकुमार तोमर ने रोडवेज की बसों के संचालन के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक हमारे मुख्यालय के दिशा निर्देश हमे प्राप्त नही हुए है लेकिन जल्द ही प्राप्त हो जाएंगे लेकिन मैसेज के माध्यम से हमे जानकारी प्राप्त हुई है जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को यूपी के अंदर बसों को सीटों पर यात्री को लेकर संचालित करने के आदेश दिए गए है,जिसको हम कोरोना वाइरस को लेकर कड़ाई से पालन करेंगे।आज हम लोगो की मुजफ्फरनगर रोडवेज से अन्य जिलों के लिए बसे चालू होंगी,जो मुजफ्फरनगर से बिजनोर,मुजफ्फरनगर से शामली,मुजफ्फरनगर से आगरा,कौशाम्बी,गाजियाबाद,कैराना,पुरकाजी,यहां तक के लिए बसे चालू होंगी।अभी अंतरराज्य बसों की इजाजत नही मिली है इसलिए अंतरराज्य बस अभी नही चालू होंगी।हमारे यहां टोटल 204 बसे है जो कल तकरीबन 150 बसे यहां मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड से चालू होंगी।जो भी यात्री बसों में सफर करेगा हम पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग करेंगे और उसके पश्चात बीच वाले गेट से उसकी एंट्री होगी।बसों के संचालन के समय रोडवेज बस स्टैंड पर शोशल डिस्टेन्स का पूरा ख्याल रखा जाएगा,ओर इसी के साथ साथ जो व्यक्ति बसों में सफर करेगा उनका नाम व पता नॉट किया जाएगा जिससे कि आगे कोई भी परेशानी न हो।

पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…