मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वकांक्षी गौवंश संरक्षण की योजना…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वकांक्षी गौवंश संरक्षण की योजना…

फर्रूखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वकांक्षी गौवंश संरक्षण की योजना को जमीनी हकीकत से जोडने में जुटे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज खगउ स्थित गौवंशे आश्रय स्थल का अचानक दौरा किया। यहां मौजूद मरखने सांड को तत्काल अलग शिफ्ट करने एवं गौशाला से लगी चिन्हित जमीन को हरे चारे के लिए समतलीकरण कराने के निर्देश दिए।
खगउ स्थित गौशाला में आज औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को यहां पर्याप्त दाना और भूसा उपलब्ध मिला। उन्होने गौशाला में बाउंडेशन पिलर उखडे देख नाराजगी जताई और तत्काल मरम्मत कराकर प्लास्टर कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होने गौशाला से लगी चिन्हित जमीन को समतलीकरण करवाकर गौवंश के लिए हरा चारा उपलब्ध कराने के यहां आदेश पारित किए। कहा कि गौवंश को किसी भी प्रकार की असहुलियत न होने दी जाए। वह कभी भी किसी भी वक्त दोबारा निरीक्षण करने के लिए पहुंच सकते है। उन्होने गौशाला के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला के रख रखाव में पूरी ताकत झांेक दे। गौवंश को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…