पीजीआई के कोरोना वार्ड में कार्यरत आशुतोष तिवारी ड्यूटी खत्म कर पहुंचे घर…

पीजीआई के कोरोना वार्ड में कार्यरत आशुतोष तिवारी ड्यूटी खत्म कर पहुंचे घर…

कोरोना योद्धा की मां ने मुंह मीठा कराकर फूलों की वर्षा कर किया सम्मान…

लखनऊ देश एक तरफ जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है वही लोगों के अंदर छुआछूत की बीमारी की वजह से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और देश में लगातार लॉक डाउन चल रहा है जिसको देखते हुए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है वही राजधानी लखनऊ में एसजीपीजीआई के ट्रामा सेंटर के कोरोना वार्ड में लगातार कोरोना पेशेंट का इलाज कर रहे कोरोना योद्धा पीजीआई के ही रहने वाले आशुतोष तिवारी जब अपनी ड्यूटी खत्म कर और क्वॉरेंटाइन होने के बाद अपने घर के लिए निकले तो घरवाले और उनके दोस्तों ने उनके स्वागत के लिए अपनी आंखें बिछा रखी थी जैसे ही वह घर पहुंचे तो आशुतोष की मां ने उनकी आरती उतारकर मुंह मीठा करा कर फूलों की वर्षा कर उनको आशीर्वाद दिया और देश की इस लड़ाई में अपना योगदान देने पर उनका आभार व्यक्त किया वही कोरोना योद्धा आशुतोष तिवारी ने बताया की कोरोना से बचने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को अच्छे से साफ करने चाहिए और अपने फेस को बार-बार नहीं छूना चाहिए तथा लोगों उसे सोशल डिस्टेंस में रहकर बातचीत करनी चाहिए तभी हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं इस मौके पर उनके भाई अनुराग तिवारी राजकुमार व पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन से कोषाध्यक्ष अनुराग तिवारी महासचिव अवनीश पांडे मौजूद रहे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…