जनपद बहराइच रामगावं थाना की कमान संभालते ही कोविड-19 के चलते सख्त हुए थाना प्रभारी अभय सिंह…
शाम 7बजे से सुबह 7बजे तक घर से बिना काम के बाहर न निकले,फर्जी घूमने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी- थाना प्रभारी अभय सिंह…
जनपद बहराइच के थाना राम गांव में अभय सिंह ने कमान सँभालते ही रामगांव थाना से नेवादा मोड़ तक पैदल यात्रा की थाना प्रभारी राम गांव अभय सिंह ने लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया, और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की,और साथ मे ये बताया कि शाम 7बजे सुबह 7बजे तक घर से बिना काम के बाहर न निकले, फर्जी घूमने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी,
संवादाता -कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…