कोरोना महामारी पर तीन दिवसीय चलाया जा रहा सुरक्षा व जागरूकता अभियान…

कोरोना महामारी पर तीन दिवसीय चलाया जा रहा सुरक्षा व जागरूकता अभियान…

रामनगर बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाये जा रहे कोरोना सुरक्षा पहरी अभियान के अंतर्गत तीसरे दिन ग्राम किशुनपुर , अमोलिया , गोंदरा ,में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला सह सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख सत्यम शुक्ला व रामनगर नगर में शिवेश शुक्ला के साथ सत्यम शुक्ला द्वारा गावो में लोगो से कोरोना महामारी पर जन जागरूकता अभियान चला वही रामनगर में शिवेश शुक्ला ने रामनगर के कई मोहहलो में जाकर लोगो को जागरूक व सतर्क रहने की बात की सत्यम शुक्ला ने किशुनपुर , अमोलिया, व गोंदरा गांव के लोगो को जागरूक किया गया साथ व बाहर से आते मजदूर भाइयो की समस्याओं को सुना ग्राम के सभी लोगो ने 14 दिन की परीक्षा देकर खुद को स्वस्थ बताया लोगो ने बताया वो जब से वो घर लौटे तब से उन्हें नए जीवन का अनुभव हो रहा कुछ मजदूर भाइयो ने बताया की वो भोपाल, पानीपत व कानपुर पैदल ही आये व 14 दिन के लिए का स्कूलों में क्वारंटाइन रहने के साथ कोरोना महामारी में लड़कर स्वस्थ होकर घर आये अभाविप के कार्यकर्तों ने लोगो को सतर्क रहने का अनुरोध किया ।

पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…