मंदिर के पुजारियों को मिलें ₹7500 प्रतिमाह-जितिन प्रसाद…
शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश:-उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मंदिर 7के पुजारियों को प्रतिमाह ₹7500 आर्थिक सहायता देने की मांग की है पूर्व मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश के लंबे समय से छोटे मंदिर बंद हैl दानराशि न आने पाने के कारण से पुजारियों को जीवनयापन में कठनाई हो रही है,वहीं पूजा सामग्री क्रय-विक्रय करने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैl सरकार को क्रमशः 7,500 रु.धनराशि प्रत्येक मंदिर के पुजारी हेतु स्वीकृत करनी चाहिये।ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ऐसा सुझाव मध्य प्रदेश सरकार को दिया है I
पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…