08 बजे सूचना मिली कि देवीदास पुरवा नाले के पास खेत में शव पड़ा है…
जनपद बाराबंकी/थाना लोनी कटरा आज दिनांक वादिनी रोशनी पत्नी वेद प्रकाश निवासिनी बहुदाकला थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 22.05.2020 की रात्रि वह अपने पति वेद प्रकाश को खाना देने जा रही थी, तभी उनके मोबाइल पर फोन आया और वह मोटरसाइकिल लेकर जाने लगे, वादिनी ने रोका तो उसके पति ने कहा कि दिलीप निवासी बहुदाकला थाना शिवगढ़ रायरबेली चैराहे पर उधारी पैसे लेने बुला रहा है, उससे रूपया लेकर अभी आ रहा है। काफी देर बाद फोन किया तो बेल गयी परन्तु फोन नहीं उठा, पुनः फोन मिलाया तो फोन स्विच आफ था, उसके पश्चात वादिनी व उसके परिवार व गांव के लोगो द्वारा रात को खोजा गया, परन्तु पता नहीं चला। आज प्रातः 08 बजे सूचना मिली कि देवीदास पुरवा नाले के पास खेत में शव पड़ा है। इस सूचना पर वह अपने परिवार व गांव के लोगों के साथ जाकर देखा तो देवीदास पुरवा थाना लोनी कटरा बाराबंकी खेत में वादिनी के पति वेद प्रकाश मृत अवस्था में पड़े थे, जिनके शरीर पर गोली के निशान थे। वादिनी को विश्वास है कि उनके पति की दिलीप व अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
इस संबंध में थाना लोनी कटरा पर मु0अ0सं0 120/2020 धारा 302 भादवि बनाम दिलीप व अज्ञात के विरूद्व पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…