गोवर्धन में सामग्री वितरित करते गोवर्धन प्रेस क्लब के अध्यक्ष परीक्षित कौशिक…
राहत शिविर में जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री…
आद्य शंकराचार्य धर्मोत्थान संसद द्वारा जगह-जगह लगाये जा रहे हैं राहत शिविर…
गोवर्धन। लाॅक डाउन में नगर के सौंख रोड स्थित भारतीय दूर संचार निगम कार्यालय परिसर में आद्य शंकराचार्य धर्मोत्थान संसद द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। शिविर में गोवर्धन प्रेस क्लब के अध्यक्ष परीक्षित कौशिक ने अपने हाथ से जरूरतमंदों को आटा, नमक, सरसों का तेल,सब्जी,गुड़ आदि के पैकेट वितरित किये।अध्यक्ष परीक्षित कौशिक ने बताया कि आद्य शंकराचार्य धर्मोत्थान संसद द्वारा जगह-जगह राहत शिविर लगाकर अब तक हजारों लोगों की तलहटी व उसके आसपास क्षेत्र में मदद की है।शंकराचार्य अद्योक्षजानंद देवतीर्थ महाराज के निर्देशन में गिरिराज जी तलहटी में गाय, बंदर व पक्षियों की सेवा निरन्तर जारी है। सेवा के प्रकल्प से लोगों में खुशी है। कई जरूरतमंदों के घर-घर जाकर सामग्री पहुंचाई गई है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि लाॅक डाउन का पालन करें। एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाये रखें। घर से काम होने पर ही बाहर निकलें और मास्क,सैनिटाइजर व सफाई का प्रयोग अवश्य करें। कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।इस अवसर पर गोपाल जागिड़,प्रशांत उपाध्याय,श्यामवती देवी, अक्षयराम चैधरी,निरंजन सिंह,विजय सैनी, निताई दास,अशोक अवस्थी, नारायण शर्मा,भरत लाल,वीरपाल जादोंन, भागीरथ सैनी,राहुल शर्मा मोदी आदि थे।
संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…