पंचायतीराज मंत्री श्री भूपेन्द्र सिह चैधरी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाले निर्माण कार्य समयानुसार कराये जाये…
उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री श्री भूपेन्द्र सिह चैधरी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाले निर्माण कार्य समयानुसार कराये जाये और कार्यो का स्थलीय निरीक्षण नोडल अधिकारियों एवं उप निदेशकों से माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये। खराब प्रगति वाले जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारियों से स्पष्टीकरण माॅंगे जाने के निर्देश दिये है।
यह निर्देश पंचायतीराज मंत्री श्री चैधरी ने आज अपने लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में तीन मण्डंल लखनऊ, कानपुर व आयोध्या के उप निदेशक पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारियों तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिये है। उन्हेाने कहा कि जनपदों में एल0ओ0बी0 शौचालय निर्माण, फोटो अपलोड, कोरोना संक्रमण की रोकथाम व अनुश्रवण के लिए ग्राम पंचायतो में गठित निगरानी समिति, ग्रीष्म काल में हैण्डपम्प रिबोर एवं मरम्मत के प्रकरणों को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि विभागीय स्तर पर लम्बित शिकायतों का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाये इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये। उन्होने अधिकारियों से यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभागीय कार्यो को कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
पंचायतीराज मंत्री श्री चैधरी ने आज आयोजित वी.सी. में जनपदों में एल.ओ.बी. शौचालय निर्माण, फोटो अपलोड, कोरोना संक्रमण की रोकथाम व अनुश्रवण के लिए ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समिति, ग्रीष्मकाल में हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत के प्रकरणों को तत्काल ठीक कराने, राज्य/केन्द्रीय वित्त आयोग की धनराशि के उपभोग, पंचायत भवन अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण, उपनिदेशकों द्वारा ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण, ग्राम पंचायतों में दैनिक साफ-सफाई व सफाई कर्मी की उपलब्धता के साथ जिला पंचायतों में कांजी हाउस, सड़को की गडढा मुक्ति तथा जिला पंचायतों द्वारा निर्मित कराए जा रहे रिसोर्स सेंटरों की गहन समीक्षा की। उन्होने समस्त निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने, भ्रष्टाचार की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, कार्यो का स्थलीय निरीक्षण नोडल अधिकारियों/उपनिदेशकों के माध्यम से कराए जाने तथा खराब प्रगति वाले जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारियों से स्पष्टीकरण माॅगे जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पंचायतीराज विभाग के राज्यमंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि विभागीय समीक्षा बैठक का उद्देश्य कार्यपूर्ति के साथ ग्राम पंचायतों में प्रवासियों के आगमन से रोजगार सृजन की दिशा में कारगार पहल करना है जिससे आमजन का सावधानी से जीवन व्यतीत करने के अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर निदेशक पंचायतीराज श्रीमती किंजल सिंह, उपनिदेशक पंचायत मुख्यालय, व समस्त स्टेट कन्सलटेंट सहित अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित थे।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…