उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व में…
उप जिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री,उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा…
रामनगर/उत्तराखंड:- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व में रामनगर विकासखंड के ग्राम मदनपुर कुर्मी, मदनपुर बोरा, चोरपानी, गौजानी कानिया ग्रामों में एक माह से ध्वस्त पेयजल व्यवस्था को तुरंत सुचारू करने हेतु एव लीची उत्पादकों की लीची विक्रय करने हेतु बाहर से आने वाले व्यापारियों को अनुमति देने अथवा लीची खरीद सरकारी मदर डेयरी रिलायंस आदि जैसी संस्थाओं से कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु, उप जिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री, उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, अनिल अग्रवाल खुलासा, दिनेश लोहनी, दीप पान्डे,दीपक भट्ट,कैलाश त्रिपाठी विजय नेगी राजू आर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही आज रणजीत रावत द्वारा रामनगर महाविद्यालय में कोविड-19 के लिए बने जांच केंद्र एवं कोरनटाइन सेंटर मे उप संभागीय परिवहन कर्मियों एवं चालको के लिए पी. पी. ई. (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट प्रदान की गई। इसके अलावा रणजीत रावत द्वारा रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय एवं अस्पताल में सुरक्षा में तैनात गार्डों को पी. पी. ई. किट प्रदान की। पी. पी. ई. किट वितरण करने में नगर पालिका चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम,कांग्रेस नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, दिनेश लोहनी,अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल अग्रवाल, देवेंद्र चिलवाल मौजुद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…