गांव में एक-एक बूंद पानी को तरस रहे लोग…
टंकी का मोटर खराब जिसकी वजह से हो रही पानी की किल्लत…
बोतल का पानी खरीद कर पी रहे लोग…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश। विकास खंड हरिहर पुर रानी के अन्तर्गत ग्राम सभा उमायल खुर्द के मजरा गुलरा बंजारा में लोगो का जीवन पानी के बिना जीना मोहाल हो गया है, पानी पीने के लिये लोग यहाँ तरस रहे हैं जब मीडिया की टीम यहाँ पहुंची तो ग्रामीणों ने अपनी समस्यायों को लेकर काफी नाराजगी जताई और मीडिया को अपना दुखड़ा बताते हुए कहा कि,हमारे यहां पानी की टंकी बनी हुई है, जिससे हम सभी को पानी मिलता था,लेकिन कुछ महीनों से पानी की टंकी का मोटर खराब हो गया है,जिससे पानी पीने का कोई प्रबन्ध नहीं है,इस गांव में जो हैन्ड पम्प लगे हुए हैं वो भी खराब पड़े है।और जो एक दो हैन्ड पम्प सहीं भी है,तो उसमें दूषित पानी आ रहा है,जो पानी पीने के लायक नहीं है,जिसकी वजह से गांव वालों को इस कोरोना जैसी महामारी में जहाँ लोग जंग लड़ रहे है वहीं अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतल का पानी बाजारों से खरीद कर ला रहे है और इस भीषण गम्री में अपनी प्यास बुझा रहे हैं । जबकि इसकी सिकायत ग्रामीणों ने श्रावस्ती जिला अधिकारी से की है,लेकिन इन बेसहारा गरीब परिवारों की समस्यायों को दूर करना तो बड़ी दूर की बात है ,आज तक कोई आला अधिकारी जांच तक करने नहीं आया। ऐसे में सोचना लाजमी हो जाता है कि,जब जिले के जिम्मेदार अधिकारी ही अपने जिम्मेदारियों से मुख मोड़ लेंगे तो आखिरकार कार्यवाही और उम्मीद किससे की जा सकती है।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…