बसैयाहार गांव में एक साथ तीन कोरोना पाजीटिव मिले, एरिया सील…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: लखना कस्बा के समीपवर्ती ग्राम बसैयाहार में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते प्रशासन ने गांव की चारों ओर की सीमाएं सील करने के साथ मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर पुलिस तैनात की गयी है । वही पूरे गांव को सेनेटाइज करने के साथ लोगों की थर्मल स्कींग भी की जा रही । गांव मे मंगलवार को तीन पाजिटिव मिलने के बाद बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने 9 लोगों को संदेह के दायरे में लेकर उनको जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है । वहीं पहाड़पुरा, संतोष पुरा, व उरेंग गांव की सीमाएं पहले से ही सील है।
ग्राम संतोषपुरा उरेंग व पहाड़पुरा गांव मे एक एक कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद मंगलवार को ग्राम बसैयाहार में भी जिला चिकित्सालय में भर्ती पांच लोगों में तीन लोगों मे भी कोरोना पॉजिटिव निकला है । इस स्थित के चलते प्रशासनिक तौर पर जहां हड़कंप मच गया वहीं स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पंहुच कर गांव को चारो ओर से सील करने के साथ सील कर दिया ओर मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया । यही ने गांव पंचायत द्वारा जहां पूरा गांव सेनेटाइज कराया जा रहा तो वही स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी प्रभारी यतेन्द्र राजपूत के नेतृत्व ग्रामीणों की थर्मल स्किनिंग भी कर रही है।वहीं राजस्व निरीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन पाजिटिव मिलने के बाद बुधवार को दो महिला व चार पुरुषों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य परिक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…