हाईकोर्ट ने जिला अदालत 22 से खोलेजाने के आदेश दिए…

हाईकोर्ट ने जिला अदालत 22 से खोलेजाने के आदेश दिए…

लेकिन मुज़फ्फर नगर में ईद के बाद ही खुल सकेंगे कोर्ट…

मुज़फ्फरनगर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जिला अदालते आगमी 22 मई से खोले जाने के आदेश दिए है आदेश में कहा गया है कि कुछ शर्तों के साथ रेड ज़ोन वाले ज़िलों में भी ज़िला प्रशासन के सलाह के बाद अदालतें खोलने के आदेश दिए है लेकिन मुज़फ्फर नगर में ईद के अवकाश के बाद ही अदालत खुलने की संभावना बताई गई है।
सूत्रों के अनुसार आगामी 22 मई को मुज़फ्फर नगर की जिला अदालतों में जुम्मा अलविदा का पहले से ही स्थानीय अवकाश घोषित है 23 मई को चौथा शनिवार को न्यायिक अधिकारी अवकाश पर रहते है 24 का रविवार है और 25 का ईद का अवकाश घोषित है अगर ईद 25 को होती है तो 26 मई ओर अगर ईद 24 की बैठती है तो ज़िला अदालते 25 को खुलने की संभावना है।इस बीच आज हाई कोर्ट जारी हाईकोर्ट के आदेश के तहत रेड ज़ोन के ज़िलों में अदालतों में सीमित ही काम होगा इन मे बैल व इंजेक्शन व अन्ये ज़रूरी काम ही अदालतों में होंगे।आदेश में कहा गया है रेड ज़ोन वाले ज़िलों में आवश्यक कार्यों का ही निस्तारण किया जाए।

पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…