राशन दुकान समय से पहले बंद होनें से कार्डधारक चक्कर काटने को मजबूर…
विभागीय अधिकारियों की चुप्पी चिंताजनक…
जानसठ । कोरोना के चलते लॉकडाउन के पैदा हुए संकट के बावजूद सरकारी राशन की दुकान कोटेदार टाइम से पहले दुकान बंद करके अपने घर चले जा रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ता बहुत परेशान हो रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार लॉकडाउन में जरूरतमंदों को मुफ्त में राशन देने का पहले ही एलान कर चुकी है। इसके बाद रोजाना राशन की दुकानों पर गेहूं और चावल लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है। मगर, कोटेदार उसे ठीक से नहीं बांटना चाहते।
जानसठ नगर में मौजूद कोटेदार दोपहर से पहले ही अपनी दुकानें बंद कर घरों को निकल चले जा रहे हैं। जब उपभोक्ता उनकी दुकान पर पहुंचते हैं तो दुकानों पर ताले लटके मिलते हैं।
सिस्टम की हकीकत परखने के लिए को आज जब राशन की दुकानों की पड़ताल की तो पूरी व्यवस्था लड़खड़ाई दिखाई दी।
दुकानदारों को सुबह छह से रात नौ बजे दुकानें खोलने के निर्देश हैं, लेकिन कोटेदार समय से पहले दुकानें बंद करके घर भाग रहे हैं, और उपभोक्ता परेशान होकर घर बैठनें को मजबूर हैं ।
जब इस संबंध में डीएसओ मुजफ्फरनगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले को अभी दिखवाते हैं , बहरहाल देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस मामले का संज्ञान कितनी गंभीरता से लेते हैं।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…