सेवानिवृत्त वाणिज्यकर विभाग कर्मचारी श्री राम अभिलाष द्वारा अपने दो महीने के…
पेंशन से अनवरत हजारों मास्क का खुद ही निर्माण करवाकर वितरण किया जा रहा है…
रायबरेली/उत्तर प्रदेश मानव सेवा संस्थान,सुपरमार्केट के तत्वावधान में सेवानिवृत्त वाणिज्यकर विभाग कर्मचारी श्री राम अभिलाष उर्फ पुत्ती लाल जी निवासी जमुनापुर,ऊंचाहार द्वारा अपने दो महीने के पेंशन से अनवरत हजारों मास्क का खुद ही निर्माण करवाकर वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने आज शहर में बांटने हेतु 4OO मास्क निःशुल्क संस्था के संरक्षक श्री शिवकुमार अग्रवाल तथा संस्था उपाध्यक्ष एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिलाष कौशल जी को सौंपा।अभिलाष कौशल ने बताया कि इस कोरोना महामारी में जहां निर्धन एवं असहाय व्यक्ति रोजगारविहीन हो गए जिनके लिए राशन किट बांटने का काम अनवरत चल रहा है।इसी क्रम में साथ ही उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी सुरक्षा हेतु श्री पुत्ती लाल जी का यह कार्य मानवीय संवेदना से युक्त अतिसराहनीय है। इस सेवाकार्य के लिए संस्था के सचिव रत्नेश कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष अभिलाष कौशल, समाजसेवी श्री हरिश्चंद्र कौशल, संरक्षक शिव कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गीतांश मित्तल एवं अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल जी ने पुत्तीलाल जी का अभिनंदन करते हुए समाज के जरूरतमन्द लोगों तक सेवाकार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…