ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनी टूटी व जर्जर सड़क…
श्रावस्तीउत्तर प्रदेश:- जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत लक्ष्मन नगर बाजार से कल्यानपुर व कसियापुर जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय होने की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
लक्ष्मन नगर से कल्यानपुर जाने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। दो दशक पूर्व बनी सड़क कसियापुर,बैदौरा,बेडसरा,सेमरा पुरवा,कल्यानपुर, रमनगरा, नरायनपुर, बिसुनापुर सहित करीब दो दर्जन गावों को जिला व विकास खंड मुख्यालय से जोड़ती है। उपेक्षा के चलते सड़क में जगह जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं और गिट्टी उजड़कर सड़क पर ही पसरी हुई है। बल्कि यूं कहना मुनासिब होगा कि गड्ढे में कहीं-कहीं सड़क नजर आ रही है बाकी सब उजड़ चुकी है। जिसके चलते लोग आए दिन सड़क के गड्ढों में फंसकर या फिर गिट्टियों में फिसल कर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लोगों की माने तो कई बार जन प्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गई लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिले के अधिकारियों को इनकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके।
पत्रकार फैयाज अन्सारी की रिपोर्ट…