दुकानें खोलने के समय में किसी के साथ भेदभाव ना हो-उदय भान सिंह…
आटा, दाल मिलने का समय सुबह 11बजे से शाम 6 बजे तक और शराब मिलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक। ये भेदभाव न होकर सभी को समान अवसर मिले
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये नियम में सभी दुकानदारो को समान अवसर नही मिल पा रहा है शराब की दुकान की न तो दायीं, बायीं का नियम लागू है और रविवार को भी उन्हें छूट है और उनका समय भी सुबह 10 से शाम 7 बजे तक है जबकि शाम 7 बजे से आने जाने पर प्रतिबंध है इसलिए दुकानों का समय दायीं, बायीं नियम में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही रखा जाये जिससे आम जनमानस दुकान से चाये वह शराब ही क्यों न हो खरीद कर शाम 7 बजे से पहले अपने घर पहुँच सके।नही तो उसे पुलिस भी रोकेगी। इस समस्या को उठाते हुए *जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव* ने मांग की है क़ि दुकानों को खोलने में सभी को सामान अवसर दिया जाये किसी के साथ कोई भेदभाव नही होना चाइये केवल मेडिकल को छोड़कर दायीं ओर बायीं नियम में सभी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दे। जिससे लोक डाउन के नियमो का सही से पालन हो सकता है यह अनुमति उन्हें सामाजिक दूरी और सभी नियम पालन करते हुए दी जाये।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…