एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने कोरोना से बचने के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक…
बैठक में एसीपी संजीव सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद…
मोहनलालगंज लखनऊ राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील की एसडीएम पल्लवी मिश्रा लगातार कोरोनावायरस में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। लॉक डाउन होने के बाद से ही एसडीएम लगातार क्षेत्र में अपनी नजर बनाए हुए हैं जगह-जगह गांवों को सैनिटाइज करवाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का भी कार्य कर रही है। इसी क्रम के चलते आज मोहनलालगंज एसडीएम कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम पल्लवी मिश्रा के साथ तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा, मोहनलालगंज एसीपी संजीव कुमार सिन्हा, मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी,व अधिशासी अधिकारी अमेठी,नगराम, गोसाईगंज के साथ संक्रमण से बचाव के लिए मीटिंग की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों की निगरानी जिससे संक्रमण न फैल पाए। वही तहसील द्वारा निरंतर राशन वितरण के तहत 550 पैकेट पका हुआ भोजन व 53 पैकेट तहसील प्रशासन व एनजीओ के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया।
पत्रकार अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…