“जिले को छोड़कर जाने को तैयार कोरोना लौटा”

“फिर आई चिंता की खबर”

“जिले को छोड़कर जाने को तैयार कोरोना लौटा”

जनपद में 3 कोरोना संक्रमित मिले”

खतौली/ मुजफ्फरनगर:-कोरोना मुक्त हुए जनपद में एक दिन की राहत के बाद आज फिर चिंता की खबर आ गयी है | खतौली के चौधरी हरबंस लाल डिग्री कॉलेज में बनाये गए सेंटर में महाराष्ट्र से लाकर ठहराए गए श्रमिकों में से आज 3 कोरोना संक्रमित पाए गए है।देश में लगे लॉकडाऊन के चलते अन्य राज्यों में रोजगार के सिलसिले में गए ऐसे लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा वापिस लाया जा रहा हैं, जो अपने घरों को लौटना चाहते हैं। खतौली में भी महाराष्ट्र से श्रमिकों को लाया गया था। जिन्हें जी.टी.रोड स्थित चौ.हरबंस लाल डिग्री कॉलेज में बनाए गए सेंटर में क्वारंटाईन किया गया था। इन सभी के नमूने लेकर कोरोना की रेंडम जांच के लिए भेजे गए थे। आज आई जांच रिर्पोट में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।ये पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने की।नगर के मौहल्ला देवीदास और इस्लाम नगर के निवासी बताए जा रहे इन तीनो मरीजों को बेगराजपुर स्थित मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। गौरतलब हैं कि कल ही जिला कोरोना मुक्त हुआ था कि आज फिर चिंताजनक खबर आ गयी।

पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…