कोविड-19 के चलते कोरोना योद्धाओ को समाज सेवियों ने किया सम्मानित…
जनपद बहराइच के जरवलरोड थाना के प्रांगण में कोविड-19 के चलते आज करोना यौद्धाओ को किया गया सम्मानित,
समाज सेवी अल्ताफ हुसैन एडवोकेट ने पुलिस प्रशासन, डाक्टर व पत्रकार को अंग वस्त्र देकर व माला पहनाकर किया सम्मानित।
समाजसेवी अल्ताफ हुसैन एडवोकेट ने कहा करोना महामारी के चलते,हम सभी लोगों की सुरक्षा मे जी जान से लगे जरवल रोड पुलिस प्रशासन व डॉक्टर ,पत्रकार का कार्य काफी सराहनीय रहा इन्हीं सभी की बदौलत आज हम सभी लोग सुरक्षित हैं
मैं हमेशा निरन्तर जनमानस की सेवा करने के लिए तैयार हूँ, और हमेशा रहुंगा- बृजेंद्र पटेल जरवलरोड थाना प्रभारी
इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते निस्वार्थ राष्ट्र की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है जो मैं हमेशा करता रहूंगा – “अवधेश दीक्षित वरिष्ठ चिकित्सक”
निस्वार्थ राष्ट्र की सेवा में लगे मीडिया कर्मी का काफी सराहनीय कार्य- *ओम प्रकाश अवस्थी “जिला प्रतिनिधि भाजपा”*
कोविड-19 के चलते मुझे जरवल कस्बा के समस्त नागरिकों का काफी सराहनीय सहयोग मिला और मुझे विश्वास है कि आगे भी मिलता रहेगा इस वैश्विक महामारी करोना के लड़ाई में- कैलाश नाथ राना,”पत्रकार”
सभी लोगों से सोशलडिसटेसगं बनायें रखनें की अपील करता हूँ, जरूरत हो तभी अपने घर से बाहर निकले अन्यथा ना निकले और माक्स का प्रयोग करें और लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखें।- पंडित अशोक मिश्रा अन्ना भैया “पत्रकार”
इस मौके पर बृजेश कुमार चौधरी उप निरीक्षक ,उदित कुमार वर्मा उपनिरीक्षक, वेद राम यादव उप निरीक्षक, प्रेमलता पांडे महिला कांस्टेबल ,प्रियंका विश्वकर्मा महिला कांस्टेबल रहीं।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…