पलायन कर रहे प्रवासियों को भारतीय प्रबल सेवा समिति द्वारा बांटे गए लंच पैकेट…
मोहनलालगंज/लखनऊ राजधानी लखनऊ के मोहन लाल गंज में सफर करें प्रवासियों को भारतीय प्रबल सेवा समिति द्वारा लॉकडाउन के बाद से ही लगातार ज़रुरत मंद लोगों को लंच बांटे जा रहे हैं भारतीय प्रबल सेवा समिति अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार को भारतीय प्रबल सेवा समिति द्वारा ट्रकों डीसीएम बसों व पैदल निकले हजारों किलोमीटर से अपने घर को निकले प्रवासियों को भूख प्यास से व्याकुल देख लोगों को रोकर करीब 600 के करीब लोगों को भोजन कराया गया प्रवासियों ने भूख़ प्यास बुझाने के लिए आई ए एस सी अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव को व पूरी टीम का धन्यवाद दिया प्रावासियों के लिए भोजन बनाने से लेकर बांटने तक सचिव नरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष हारिशंकर, प्रचार मंत्री रजनीश शुक्ला , सहजराम ,दुगेद्र मिश्रा ,अनिल सिंह ,बिरेंद पाल व मेवालाल हलवाई आदि लोगों ने अपना अहम योगदान किया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…