कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर निगोहां में दहशत…

कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर निगोहां में दहशत…

पुलिस प्रशासन ने की लोगों से घरों में रहने की अपील…

निगोहां/लखनऊ जहां एक तरफ लाॅकडाउन का तीसरा चरण लागू है । ऐसे में छूट मिलने के बाद भारी तादाद में प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर पलायन रहे हैं , ऐसे में कोरोना जैसी महामारी फैलाने के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा हैं। ऐसे में अपनी जिंदगी को दाव पर लगाने के साथ ही दूसरी के भी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये बगैर जांच किए बगैर कई जनपदों को पार कर दूसरे जनपदों में पहुंच रहे हैं। इनकी चपेट में आकर और लोगों के सिर पर भी संक्रमित होने के खतरा मंडरा रहा है।
बंछरावा के बाद अब निगोहां मे भी महाराष्ट्र से वापस आए हुए युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने अपने आपको घरों में कैद कर लिया हैं। गांव के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही आने जाने के कई रास्तों को बंद कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही अन्य लोगों की भी जांच कर रही है। निगोहा गांव निवासी विमल कुमार तिवारी परिवार के भरण-पोषण के लिए कुछ महीने पहले महाराष्ट्र गए थे, ग्रामीणों के मुताबिक महाराष्ट्र से विमल तिवारी वापस लौटे थे। जिनकी जांच के दौरान कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जबकि इनके साथ हॉस्पिटल गये छोटे भाई गोलू तिवारी के निगोहा में वापस आने के बाद से हड़कंप मच गया, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी जांच करने के बाद सैंपल को मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वही एक कमरे में गोलू तिवारी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। हालांकि मोहल्ले वालों ने तत्परता दिखाते हुए आने जाने में सतर्कता दिखाई है।
वहीं पुलिस प्रशासन प्रधान व सचिव ने ग्रामीणों से अपने-अपने घरों में रहने के लिए अपील कर रहे हैं।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…