पलायन कर रहे प्रवासियों को पानी की बोतल बिस्कुट वितरित किए…
पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी उनके साथ समाजसेवी भी मौजूद…
मोहनलालगंज/लखनऊ कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है। ऐसी विकट महामारी में देश के कई हिस्से के प्रवासी मजदूर अपने घर को पलायन कर रहे हैं। प्रवासी मजदूर जिसको जो भी साधन मिला ट्रक बस या कुछ लोगों को साधन नहीं मिला तो पैदल ही अपने घर की ओर चल दिए। पलायन कर रहे लोग संसाधनों के अभाव में भूखे प्यासे सफर करने को मजबूर हैं। वही दुशरी ओर देश मे लॉक डाउन होने के बाद से ही पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन मोहनलालगंज अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। जहां जिसको जो भी आवश्यकता होती है वहां पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन पूरी मदद करने के लिए तैयार रहता है चाहे वह जरूरतमंद घरों तक राशन पहुंचाने का कार्य हो या पलायन कर रहे लोगों को खाना फल व पानी वितरण का हो। इसी क्रम में शनिवार को मोहनलालगंज कस्बे में पलायन करे लोगों को बिस्किट फल व पानी वितरित किया। वितरण के दौरान पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी, महासचिव अवनीश पांडे समाजसेवी सिद्धार्थ सिंह, कॉस्टेबल गिरीश चंद तिवारी मौजूद रहे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…