पहाड़ के भाई बंधुओं की सेवा का तीसरा दिन…
रामनगर/उत्तराखंड:- ब्लॉक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत के नेतृत्व मे नैशनल हाइवे 121 मोहान चौकी पर प्रवासी भाई बंधू जो कुछ सपरिवार गाँव के लिए दिल्ली, गुड़गाँव,नॉएडा तथा अन्य शहरों से अपने मूल स्थान के लिए लौटे है लिए तथा स्वास्थ्य जाँच की वजह से क़रीब 5-6 घंटे इंतज़ार करना पड़ रहा है ऐसे समय में इन भाई बंधुओं की सुविधा हेतु भोजन तथा पानी व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की है ताकि किसी की भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा सभी लोग अपने गंतव्य तक बग़ैर किसी असुविधा और सोशल डिस्टन्सिंग के पालन के साथ सफ़र कर सके।
विक्रम रावत ने कहा कि कल भी कांग्रेस जन द्वारा प्रवासी भाई बंधुओं के लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी भोजन एवं पानी वितरण करने में गोपाल रावत,चंदन मेहरा ,अतुल अग्रवाल, नवीन रावत,वीरेंद्र तिवारी,सुमित तिवारी, विजय नेगी, अमित चंद्रा मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…