ग्राम प्रधान  जातिसूचक शब्दों में गाली देते हुए यह कहने लगा कि तुम्हारी क्या औकात है तुम्हारे जैसे लोगों को मैं खरीद लूंगा…

ग्राम प्रधान  जातिसूचक शब्दों में गाली देते हुए यह कहने लगा कि तुम्हारी क्या औकात है तुम्हारे जैसे लोगों को मैं खरीद लूंगा…

लखनऊ 15 मई। शुभम उपाध्याय जनपद संत कबीर नगर के रैधरपार ग्राम  के व्यक्ति ने अपने गांव में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करें कि कोशिश की तो ग्राम प्रधान  जातिसूचक शब्दों में गाली देते हुए यह कहने लगा कि तुम्हारी क्या औकात है तुम्हारे जैसे लोगों को मैं खरीद लूंगा तुमको जो करना है कर लो जो उखाड़ना है उखाड़ लो इस पर जब पीड़ित के पिताजी ने जब विरोध किया तो उसने कहा कि अभी मैं तुम लोगों की औकात बताता हूं उसके बाद अपने भाई के पास उसने फोन किया उसका भाई और उसके साथ 50 60 लोग गोल बना कर के आए कट्टा पिस्टल रिवाल्वर राइफल लेकर के पीड़ित के पिताजी के ऊपर फायर झोंक दिया किसी प्रकार जान बचाते हुए पीड़ित के पिताजी घर के अंदर भागे तो ग्राम प्रधान का भाई दौड़ाकर पीड़ित के पिताजी को और उसके छोटे भाई को मारने पीटने लगा फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए और  लोगों की जान बचाने के लिए दौड़े तब जाकर के ग्राम प्रधान और उसके साथ आए लोग अपनी रायफल और गाड़ी छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए, पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रधान ओर पुलिस के बीच सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है, पीड़ित परिवार का कहना है कि इस मामले की जांच बड़े अफसरों से करवाई जाए, तथा पीड़ित परिवार को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराया जाए नहीं तो उनके साथ होने वाले किसी भी प्रकार की घटना की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…