कोविड-19 महामारी की स्थितियां 30 जून, 2020 तक नियंत्रण में होंगी एवं स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय 01 जुलाई, 2020 से प्रारम्भ हो सकेंगें…
लखनऊ 15 मई। प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों जिसमें विशेष रूप से डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर की परीक्षाएं ब्व्टप्क्-19 महामारी के दृष्टिगत, इस अवधारणा के साथ कि कोविड-19 महामारी की स्थितियां 30 जून, 2020 तक नियंत्रण में होंगी एवं स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय 01 जुलाई, 2020 से प्रारम्भ हो सकेंगें, इस सम्बन्ध में प्रदेश के तीनों तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में शेष सम सत्र 2019-20 हेतु पठन-पाठन , शेष सत्रीय परीक्षा एवं प्रवेश परीक्षा इत्यादि के सम्बन्ध में सम्यक रूप से लिया गया है। इस प्रकार उपरोक्त तालिका अनुसार डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ से सम्बद्ध 756 तकनीकी संस्थानों, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतिम वर्ष के छात्रों एवं विश्वविद्यालय की सुविधानुसार अन्य छात्रों को सम्मिलित करते हुये प्रथम फेज में अध्यापन हेतु कक्षाएं दिनांक 06 जुलाई 2020 से प्रारम्भ होंगी जिसकी सत्रीय परीक्षा दिनांक 18 जुलाई से 26 जुलाई, 2020 के मध्य सम्पन्न करायी जाएंगी। द्वितीय फेज में अन्य सभी वर्षों के छात्रों के लिए अध्यापन हेतु कक्षाएं दिनांक 27 जुलाई 2020 से प्रारम्भ होंगी जिसकी परीक्षाएं दिनांक 08 अगस्त 2020 से 31 अगस्तध् 10 सितम्बर 2020 के मध्य सम्पन्न करायी जाएंगी। सत्र 2020-21 का प्रारम्भ ए0आई0सी0टी0ई0/यू0जी0सी के द्वारा नियत समय-सारिणी से प्रारम्भ होगा। इसके अतिरिक्त यह भी सूच्य है कि डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ की राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 की परीक्षाएं दिनांक 02 अगस्त 2020 को सम्पन्न करायी जाएंगी। जबकि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर की प्रवेश परीक्षा-2020 दिनांक 25 जुलाई 2020 को सम्पन्न होगी। प्रदेश के उक्त तीनों तकनीकी विश्वविद्यालयों का विस्तृत पठन पाठन एवं परीक्षा कार्यक्रम उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…