ब्लॉक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत के द्वारा प्रवासी भाई- बन्धु,जो शहरों से गाँवों की प्रस्थान कर रहे…
उनकी परेशानियों को ध्यान में रखकर मोहान चौकी रामनगर मे भोजन एव पानी की व्यवस्था की गई…
रामनगर/उत्तराखंड:- ब्लॉक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत के द्वारा प्रवासी भाई- बन्धु जो शहरों से गाँवों की प्रस्थान कर रहे है तथा अधिक संख्या में गाड़ियों के पहुँचने से स्वास्थ्य परीक्षण में 6-7 घण्टे का समय लग रहा है।
अतः उनकी परेशानियों को ध्यान में रखकर मोहान चौकी रामनगर मे भोजन एव पानी की व्यवस्था की गई।विक्रम रावत ने कहा की मोहन चौकी पर सल्ट एवं अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में अपने घर जाने के लिए हजारों की संख्या में अन्य राज्यों से प्रवासी आ रहे हैं, परंतु विगत 2 दिन से मोहान चौकी पर स्वास्थ्य परीक्षण में उनको कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। जिनके लिए कल भी कांग्रेस जन द्वारा पानी एवं अन्य चीजें वितरित की गई थी। आज हमारे द्वारा उनके लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था शुरू की गई है। आज भोजन एवं पानी वितरण करने में चंदन मेहरा,शंकर रावत,अतुल अग्रवाल, भूपेन्द्र मेहरा,वीरेंद्र तिवारी,राजेश नेगी, जीत खेरिया,प्रकाश मेहरा,आफाक हुसैन, प्रदीप सत्यवली,विशाल रावत,देवेन्द्र चंदोला,रवि ठाकुर मौजुद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…