डीएम, एसपी ने नोडल अधिकारी के साथ मोहनपुरा व ढोलना बार्डर…
कासगंज नगर एवं काॅल सेन्टर का किया निरीक्षण…
बरेली पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को बस से भेजा गया उनके घर…
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह व पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने आज शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी आईएएस, निदेषक समाज कल्याण उ0प्र0 तथा मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के साथ विकास भवन सभागार मंे संचालित कोविड-19 से सम्बन्धित काॅल सेन्टर में जा कर व्यवस्थाओं को चैक किया और तैनात कर्मियों से पूरे जिले की प्रतिदिन फीडबैक लेने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से पूंछतांछ कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भ्रमण के दौरान गोरहा चैक प्वाइंट पर बरेली पैदल जाते हुये प्रवासी मजदूर मिले। इन मजदूरों को रोडवेज बस के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई गई। बताया गया कि यहां प्रतिदिन पैदल जाने वाले प्रवासी मजदूरों को बसों द्वारा उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। तत्पष्चात कासगंज नगर का भ्रमण करते हुये हाॅट स्पाॅट क्षेत्र को चैक किया। मोहनपुरा एवं ढोलना बार्डर पर पहुंच कर बैरीकेटिंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बाहर से आने वाले व्यक्तियों/प्रवासी मजदूरों पर सतर्क नजर रखने के निर्देष दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि चारों हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों को छोड़कर जिले के अन्य स्थानों के मार्केट पूर्व आदेषों की भांति निर्धारित रोस्टर के अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुल रहे हैं। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि अपने घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। मास्क या गमछा पहनें, हैण्डवाष, सैनेटाइजर का प्रयोग करें। अपने घरों में सफाई सुथराई रखें और अन्दर से स्वयं सैनेटाइज्ड करें और लाॅकडाउन का पालन कर शासन, प्रषासन का सहयोग करें।
दुकानों पर भीड़ नहीं लगनी चाहिये। सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी दुकानदार और ग्राहक अनिवार्यरूप से मास्क या गमछा पहनें। दुकानों पर हैण्डवाष और सैनेटाइजर की व्यवस्था रखें। निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करते हुये दी गई सुविधाओं का लाभ उठायें। दुकानों पर भीड़ होने या निर्देषों की अवहेलना होने पर सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
—————–
सभी राषनकार्ड धारकों को निःषुल्क मिलेगा 05 कि0ग्रा0 चावल प्रति यूनिट तथा 01 कि0ग्रा0 चना प्रति राषनकार्ड।
कासगंज: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 15 मई से सभी कार्डधारकों को 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट की दर से चावल तथा 01 कि0ग्रा0 प्रति राषनकार्ड की दर से चना निःषुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में अन्त्योदय के कुल 27,593 राषनकार्ड तथा पात्र गृहस्थी श्रेणी के 2,21,293 राषनकार्ड हैं, इन सभी को 15 मई 2020 से 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट चावल एवं 01 कि0ग्रा0 प्रति राषनकार्ड चना ई-पाॅष मषीन के माध्यम से निःषुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त उचित दर विक्रेता खाद्यान्न वितरण करते समय मास्क जरूर पहनें, सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। दुकान पर भीड़ न लगने दें तथा उपभोक्ताओं को ई पाॅष मषीन से निकली पर्ची जरूर दें। अपनी दुकान पर सेनेटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था रखें। सेनेटाइजेषन के बाद ही कार्डधारक को खाद्यान्न दें।
जिलाधिकारी के निर्देषानुसार नोडल अधिकारियों की देखरेख में खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। उचित दर विक्रेता 15 मई से वितरण समाप्त होने तक अपनी दुकान नियमित खुली रखेंगे तथा वितरण से पूर्व स्टाक का सत्यापन करायेंगे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में सम्मिलित समस्त राषनकार्ड धारकों से अनुरोध है कि उचित दर विक्रेता से अपना खाद्यान्न अवष्य प्राप्त कर लें। खाद्यान्न लेते समय मास्क जरूर पहनें। ई पाष मषीन में अंगूठा लगाने से पूर्व हाथों को साबुन से धोकर सेनेटाइजर लगा लें। यदि कोई उचित दर विक्रेता खाद्यान्न नहीं दे तो सम्बघित एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से षिकायत कर सकते हैं।
———-
ग्रामोद्योग द्वारा 25 लाख तक के ऋण पर 35 प्रतिषत तक सब्सिटी देय।
कासगंज: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योग स्थापनार्थ 25 लाख रू0 तक परियोजना लागत के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत/वितरित कराये जाते हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिषत तथा महिला व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिषत मार्जिन मनी सब्सिटी देय है। अनु0जाति के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनांतर्गत उद्योग स्थापनार्थ परियोजना लागत 10 लाख रू0 तक 18 से 50 वर्ष के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को टर्मलोन 4 प्रतिषत वार्षिक ब्याज दर पर एवं महिला व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ब्याजमुक्त टर्मलोन बैंक द्वारा दिया जाता है। षिक्षित बेरोजगारों को वरीयता दी जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं 20 हजार की आबादी तक के कस्बों के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आॅनलाइन आवेदन पत्र 31 मई 2020 तक पीएमईजीपी ई पोर्टल पर अपलोड करा दें। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय के मोबा0 नं0 7380979716 या 7011847067 पर संपर्क किया जा सकता है।
———
जिले के 01 लाख, 04 हजार, 334 मोबाइलों में डाउनलोड हुआ आरोग्य सेतु एप।
कासगंज: भारत सरकार द्वारा विकसित आरोग्य सेतु एप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल एप आपके आसपास मौजूद संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट भी जारी करता है। इस एप के द्वारा कोरोना हेल्प सेण्टर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है। इस एप के द्वारा प्रष्नों का उत्तर देकर स्वयं आप अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं। जनपद कासगंज में 15 मई 2020 तक जनपद वासियों द्वारा 01 लाख, 04 हजार, 334 मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अवष्य डाउनलोड करें।
———–
होम क्वारेन्टाइन हुये व्यक्तियों की निगरानी हेतु टीमंे गठित।
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही।
कासगंज: कोरोना कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। वर्तमान में अन्य जनपदों/प्रांतों से जनपद कासगंज के प्रवासी श्रमिक/व्यक्ति जनपद में आ रहे हैं। जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लक्षण रहित होने पर 21 दिन के लिये होम क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन का कड़ाई से पालन करना सुनिष्चित करें।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार एडीएम ए0के0 श्रीवास्तव द्वारा समस्त एसडीएम, सीओ तथा तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक एवं खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित थानाध्यक्ष की हर क्षेत्र में अलग अलग 3 टीमें बनाई गई हैं जो प्रतिदिन 10 से 15 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को चैक करेंगी। अगर कोई व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्व तत्काल महामारी अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। टीमें निगरानी समितियों की गतिविधियों को भी चैक करते हुये सुनिष्चित करेंगी कि क्वारेन्टाइन हुये व्यक्तियों को खाद्यान्न समय से उपलब्ध हो और कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। सभी व्यक्तियों को अपने मोबाइलों में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने हेतु प्रेरित करेंगी।
ग्राम निगरानी समितियों को निर्देषित किया गया है कि प्रवासियों पर सतर्क नजर रखें। क्वारेन्टाइन हुये प्रवासी अपने घर के अलग कक्ष में रह कर मास्क, गमछे से मुंह ढके रहें। प्रवासी के घर में अन्य व्यक्ति का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा। घर के एक व्यक्ति को बाहर आने जाने की अनुमति होगी। ऐसे परिवार नियमों का उल्लंघन न करें। गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगियों तथा बुजुर्गों को क्वारेन्टाइन हुये व्यक्ति से अलग रहने की सलाह दी जाये। आषा वर्कर ऐसे घरों में नियमित पहुंच कर परिवारजनों मंे खांसी, बुखार जैसे लक्षणों की जानकारी लेती रहें।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…