कोविड-19 की फैल रही खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों ने मास्क बनाएं…

कोविड-19 की फैल रही खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों ने मास्क बनाएं…

फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- कोविड-19 की फैल रही खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों ने मास्क बनाएं है। जिन्हे आज विक्रमादित्य स्काउट गु्रप पूर्वोत्तर रेलवे फतेहगढ केे सदस्यों ने सैनिटाइजर के साथ वितरण किये है। वहीं कोरोना वारियर्स को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया हैै।
रेलवे सहायक मंडल इंजीनियर अश्वनी कुमार तिवारी एवं रेलवे सुरक्षा बल फतेहगड पीडब्लूआई आॅफिस को व उनके स्टाफ को मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए गए है। इतना ही नहीं रोड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों रोक रोक कर उन्हें मास्क पहनाया गया और कोरोना वायरस के खतरे से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही लाॅक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है। वहीं कार्यक्रम का आयोजन गु्रप लीडर उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। वहीं पिं्रस बाबू, धर्मेन्द्र कुमार वाथम , ज्योति शुक्ल, रंजन पटेल, अभिषेक कश्यप, चित्रेश सैनी, दलवीर पाल सहित स्काउट के आदि लोग मौजूद रहे

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…