संकट बड़ा है, पर जरुरतमंदों की मदद में जुटी हुईं हैं समाजसेवी संस्थाएं…

संकट बड़ा है, पर जरुरतमंदों की मदद में जुटी हुईं हैं समाजसेवी संस्थाएं…

नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान: मरीजों को फल और भोजन का वितरण…

लखनऊ। वैश्विक आपदा कोरोना के संकट के बीच सरकार के साथ समाजसेवी संस्थाएं भी लगातार जरुरतमंदों/गरीबों व मरीजों को मदद पहुंचाने में जुटीं हुईं हैं। इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा कोर (चौक प्रखंड) की ओर से ठाकुरगंज टीवी अस्पताल ( संयुक्त चिकित्सालय) में भर्ती मरीजों को गुरुवार को दूध-ब्रेड एवं फल वितरित किए गए। इसके साथ ही कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों का भी हार पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर करीब 45 मरीजों को भोजन सामग्री वितरित की गई।
सिविल डिफेंस-नगर डिवीजन की डिप्टी डिवीजन वार्डेन सपना तिवारी ने बताया कि हम लोग लगातार अस्पतालों में जाकर मरीजों को भोजन और फलों का वितरण कर रहे हैं तथा अन्य स्थानों पर भी जरुरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं। साथ ही खतरों के बीच कोरोना से लड़ रहे /ड्युटी कर रहे सफाईकर्मियों का भी सम्मान कर हम उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं।

संवाददाता मोहम्मद उरूज़ की रिपोर्ट…