प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग राजेश कुमार सिंह ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत उद्घोषित लॉक डाउन के दौरान कतिपय औद्योगिक गतिविधियों एवं निर्माण कार्य की गतिविधियों को शुरू करने…

प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग राजेश कुमार सिंह ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत उद्घोषित लॉक डाउन के दौरान कतिपय औद्योगिक गतिविधियों एवं निर्माण कार्य की गतिविधियों को शुरू करने…

लखनऊ 14 मई। प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग राजेश कुमार सिंह ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत उद्घोषित लॉक डाउन के दौरान कतिपय औद्योगिक गतिविधियों एवं निर्माण कार्य की गतिविधियों को शुरू करने  के सम्बंध में  अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, लोक निर्माण, सिंचाई, नगर विकास, सहकारिता, कृषि विपणन, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, समाज कल्याण, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि औद्योगिक गतिविधियों एवं निर्माण कार्य की गतिविधियों गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु आवश्यक श्रम शक्ति की आवश्यकता होगी, किन्तु औरेंज जोन एवं रेड जोन के जनपदों में सार्वजनिक परिवहन गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है. जिसके फलस्वरूप आवश्यक श्रम शक्ति को निर्माण कार्य स्थल अथवा औद्योगिक इकाई तक उपलब्ध कराये जाने में कठिनाई न हो इसके लिये उ0प्र0राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा सार्वजनिक परिवहन हेतु बसों की व्यवस्था इस आशय से की गयी है कि निर्माण एजेंसी/ठेकेदारगण या औद्योगिक इकाईयों के प्रबन्ध तंत्र उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के बसों को तय शुदा दर पर आबद्ध कर इसके द्वारा आवश्यक श्रम शक्ति का परिवहन करना सुनिश्चित कर सकेंगें।
प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग ने  कहा कि उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा तय शुदा दरों को आवश्यकतानुसार बसों को आबद्ध करने की कार्यवाही अपने स्तर पर करें जिससे यह समस्त कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…