1अप्रैल 2019 से 31मार्च 2020 तक की धनराशि प्रान खातों में जमा कराई जाए…
कानपुर : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नई पेंशन योजना के तहत कटौती की धनराशि तथा शासन को जारी बजट उनके प्रान खातों में जमा नहीं हुई है।इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेत्तर संयुक्त मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद्र दीक्षित ने डॉ ब्रह्मदेव तिवारी जिला मजिस्ट्रेट कानपुर को लिखे पत्र के हवाले से बताया कि कानपुर जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह नई पेंशन योजना के तहत धनराशि की कटौती की जाती है। जिसे सरकारी अनुदान मिला कर उनके प्रान खातों में भेजा जाना चाहिए लेकिन जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक का पूरे वित्तीय वर्ष की धनराशि उनके प्रान खातों में अभी तक नहीं भेजी गई है। जबकि सरकारी अनुदान का बजट कई माह पूर्व ही जारी हो चुका है।यहां यह अवगत कराना है कि माध्यमिक विद्यालयों में जून 2016 से एनपीएस की कटौती हो रही है लेकिन कतिपय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के खाते में आज तक एक भी पैसा जमा नहीं किया गया है। स्थिति अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों में गंभीर रोष व्याप्त है।यहां यह भी अवगत कराना है कि शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान खातो में यदि धनराशि विलंब से जमा की जाती है तो कटौती माह से लेकर जमा किए गए माह तक का ब्याज आगणित करा कर संपूर्ण धन राशि ब्याज सहित इनके खातों में जमा करावाई जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…