स्कूलो में फ़ीस माफ करने का सिलसिला शुरू संस्कृति द.. सिंघल वर्ल्ड स्कूल…

स्कूलो में फ़ीस माफ करने का सिलसिला शुरू संस्कृति द.. सिंघल वर्ल्ड स्कूल…

टांडा मल्लू ने दी अभिभावकों को बड़ी आर्थिक राहत…

रामनगर/उत्तराखंड:- संस्कृति… द सिंघल वर्ल्ड स्कूल, टांडा मल्लू का प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य उठाया बड़ा कदम covid-19″कोरोना वायरस” के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावकों के लिए स्कूल ने दी बड़ी राहत स्कूल की प्रिंसिपल रुचि अग्रवाल व मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव सिंघल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
1- इस सत्र में ट्यूशन फीस में कोई बदलाव नही किया जाएगा।
2 – अप्रैल व मई 2020 माह की फीस नही ली जाएगी।
3 – स्कूल ऑनलाइन माध्यम से बच्चो का शिक्षण अप्रैल से कर रहा है। ताकि बच्चे शिक्षा से दूर न रहे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट उपरोक्त निर्णयो के अतिरिक्त सभी अभिभावकों को ये विश्वास दिलाता है कि संकट की इस घड़ी में सबके साथ खड़ा है और सभी देशवासियों के स्वास्थ्य की मंगल कामना करता है। इससे यह साबित होता है कि संस्कृति..द सिंघल वर्ल्ड स्कूल को अभिभावकों की आर्थिक स्थिति नज़र आई और उन्होंने यह फैसला लिया कि इस मुश्किल घड़ी में शिक्षक व अभिभावक अलग नही है बल्कि साथ साथ है लगता है क्षेत्र के बाकी स्कूल हाई कोर्ट के आदेश के इंतज़ार में ।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…