महिला की प्रसव के दौरान बिगड़ी हालत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: फर्रुखाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिम होम में आज गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हालत बिगड़ गई। सैफई ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने शव रखकर हंगामा मचाया और नर्सिंग होम के डाक्टर पर दो लाख रुपये लेने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फ्रेंड्स कालोनी हरसौली गांव निवासी लालबहादुर अपनी गर्भवती मिथलेश कुमारी (३०) को प्रसव पीड़ा होने पर आज सुबह फर्रुखाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिम होम पर लाए थे। जहां उसका ऑपरेशन हुआ। तभी मिथलेश की हालत बिगड़ गई। डाक्टर के कहे अनुसार महिला को जब सैफई पीजीआई ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजन उसके शव को दोबारा उसी प्राइवेट नर्सिंग होम पर ले आए और हंगामा करने लगे। मृतका के पति लाल बहादुर ने बताया कि नर्सिंग होम के डाक्टर ने ऑपरेशन के लिए दो लाख रुपये लिए। ऑपरेशन के बाद भी खून निकलना बंद नहीं हुआ। डाक्टर के कहने पर जब वह खून लेकर हॉस्पीटल पहुंचा तो नर्सिंग होम वालों ने एंबुलेंस बुला रखी थी। और उससे कहा कि मरीज को सैफई ले जाए। सैफई ले जाते समय आईटीआई चौराहे के पास मिथलेश की मौत हो गई। लाल बहादुर ने कहा कि इलाज में लापरवाही बरती गई। जिससे यह मौत हुई है। उधर नर्सिंग होम पर हंगामा होते देख डाक्टर व स्टाफ मौके भाग गए। दोपहर करीब एक बजे फ्रेंड्सकालोनी थाना के उप निरीक्षक महेंद्र गौतम मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मिथलेश को उसके परिजनों ने मंगलवार शाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं से बुधवार सुबह इस नर्सिंग होम में लेकर आए थे। यहां से सैफई ले जाते समय परिजनों ने आईटीआई चौराहे के पास एक अन्य डाक्टर को दिखाया था। उसके बाद महिला की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…