मोहल्ला नवाब नियामत खां पश्चिम में कोरोना के दो पाॅजिटिव मरीज मिलने से हडकंप…
फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- मोहल्ला नवाब नियामत खां पश्चिम में कोरोना के दो पाॅजिटिव मरीज मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड, नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने मौके पर पहुंच चैकसी बरती। पुलिस ने पूरे मोहल्ले को हाॅस्ट स्पाॅट घोषित कर बल्लियां बांधी और मोहल्ले को सील कर दिया है।
मोहल्ला नवाब नियामत खां निवासी भाजपा नगर महामंत्री नरेन्द्र राठौर के भाई धर्मेन्द्र व उनकी पत्नी नील कमल व एक बच्चा 10 मई को मुंबई से आए थे। बताया गया कि मिशन हाॅस्पिटल में सेंपल भी लिया गया। जिनकी रिपोर्ट आज पाॅलिटिव है। मामले की जानकारी पर सिटी मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य, नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पंाडेय अपने हमराई सुमित कुमार, सुनील यादव के साथ मौके पर पहुंचे वहीं थानाध्यक्ष मऊदरवाजा भी अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे मोहल्ले के सभी लोगों को घरों के अंदर कैद कर दिया गया और पूरे एरिया को बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…