आंधी तूफान के चलते दीवार गिरने से महिला कि मौत…

आंधी तूफान के चलते दीवार गिरने से महिला कि मौत…

तहसील प्रशासन मृतक महिला के परिवार को चार लाख रुपए देने की स्वीकृत की गई है…

मोहनलालगंज लखनऊ राजधानी लखनऊ में रविवार शाम तेज चली आंधी तूफान के चलते सारे शहर में पेड़ पौधे बिजली के खंभे तार सहित गरीबों की झोपड़पट्टी गिर खासकर आम की फसलों पर भी काफी बुरा असर पड़ा इस आपदा से बहुत ज्यादा लोग प्रभावित हुए वही मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भौदरी रानीखेड़ा में एक महिला कि जान लेली। राजधानी लखनऊ में पूरे दिन का मौसम उमस भरा रहा लेकिन शाम होते चली तेज धूल भरी आंधी ने एक महिला की जान ले ली।मोहनलालगंज के भौदरी रानीखेड़ा निवाशी मालती(50)पत्नी रामलखन यादव जो अपनी तीन बेटियों व जिनका एक बेटे के साथ रहती है।लेकिन रविवार शाम चली तेज धूल भरी आंधी में घर कि दीवाल भरभराकर गिर गयी जिसकी चपेट में आकर मालती की मौत हो गई। वहीं वैश्विक आपदा को देखते हुए सरकार द्वारा मृतक के परिवार को चार लाख रुपए देने की स्वीकृत की गई है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…