गुजरात से 1207 मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस पहुंची इटावा…

गुजरात से 1207 मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस पहुंची इटावा…

जिलाधिकारी एवं एसएसपी महोदय ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: गुजरात से 1207 मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस इटावा रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर जिलाधिकारी और एसएसपी समेत उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ,चकननगर से के सत्य प्रकाश , भरथना इंद्रजीत सिंह, सीओ सिटी वैभव पांडे समेत भारी पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्टेशन में मौजूद रहे। मजदूरों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया और एस डीएम सदर सिंद्धार्थ माइक के जरिये लगातार जरूरी। दिशा निर्देश देते रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षण के बाद श्रमिको को उनके ग्रह जनपद रवाना कर दिया जाएगा। सूचना के मुताबिक ट्रेन से इटावा और फरुखाबाद के श्रमिकों को आना था लेकिन जब ट्रेन इटावा पहुँची तो पता चला कि इसके पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों के श्रमिक आये है। अचानक अन्य जिले के श्रमिकों के आने से व्यवस्था में लगे अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन कुछ देर में ही अन्य जिले के लिये भी बसे लगाकर श्रमिको को रवाना करने की व्यवस्था अधिकारियों द्वारा कर ली गई।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…