शासन से नियुक्त नोडल अधिकारी ने स्टेडियम भिनगा का निरीक्षण कर बाहर से आये हुए श्रमिको का जाना हाल…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश :- कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव को देखते हूए शासन द्वारा नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी राकेश कुमार द्वारा स्टेडियम भिनगा का निरीक्षण किया गया। वहाँ पर वाहरी जनपद/राज्यों (हरियाणा, पंजाब, मुम्बई) से आये 122 श्रमिको से वार्तालाप कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा सभी से मास्क, ग्लब्स व सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ शासन द्वार बनाये गये नियमों का पालन करनें के लिए-निर्देश भी दिये। नोडल अधिकारी द्वारा मेडिकल व पुलिस टीम को भी सतर्क रह कर नियमों का पालन करते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, प्रभारी निरीक्षक को0 भिनगा दद्दन सिंह सहित स्वास्थ्य व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…