कोविड-19 की फैल रही घातक बीमारी की रोकथाम के लिए जहां जिला प्रशासन कड़े प्रयास कर रहा है वहीं शासन से मिली छूट पर सड़कों पर वाहन फर्राटा भरने लगे…

कोविड-19 की फैल रही घातक बीमारी की रोकथाम के लिए जहां जिला प्रशासन कड़े प्रयास कर रहा है वहीं शासन से मिली छूट पर सड़कों पर वाहन फर्राटा भरने लगे…

फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- कोविड-19 की फैल रही घातक बीमारी की रोकथाम के लिए जहां जिला प्रशासन कड़े प्रयास कर रहा है वहीं शासन से मिली छूट पर सड़कों पर वाहन फर्राटा भरने लगे हैं। अधिक संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाने के कारण पुलिस की नाक में दम हो गया है। जिस पर आज नगर क्षेत्राधिकारी मन्नीलाल गौड व शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे ने मुख्य बाजार में जाकर दुकानों के बाहर लगी भीड़ को भगाया साथ ही वाहन स्वामियों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें घरों पर रहने की नसीहत भी दी है। पुलिस की कड़ी चेतावनी सुन दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्राहकों की अलग-अलग गोले बनाकर सामानों को बेेचा है।
आज नगर में अधिक भीड़ होने की सूचना पर सीओ सिटी मन्नीलाल गौड, शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे अपने हमराही सुमित कुमार, सुनील यादव, संदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानों के बाहर अधिक संख्या में भीड़ को देख दुकानदारों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही उन्हें कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। सड़कों पर तीन सवारी बैठालकर घूम रहे बाइक सवारों का चालान भी किया है। इतना ही नहीं टैंपो व ई-रिक्शों को एसपी के निर्देशन में यातायात प्रभारी देवेश कुमार ने सीज किया। बेवजह घूमने वालों पर पुलिस का डंडा भी चला है। वहीं शहर कोतवाल ने स्वयं सवारियां ढो रहे रिक्शे की हवा भी निकाली। यह अभियान लाल गेट से लेकर त्रिपोलिया चैक तक चलाया गया

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…