अमरिया पुलिस वाहन चैकिंग के नाम पर जनता का कर रही उत्पीड़न…

अमरिया पुलिस वाहन चैकिंग के नाम पर जनता का कर रही उत्पीड़न…

पीलीभीत/उत्तर प्रदेश:- अमरिया थाना में तैनात दरोगा जोखन सिंह यादव द्वारा वाहन चैकिंग अभियान पर लोगों का उत्पीड़न कर रहा रविवार को सुबह क्षेत्र के धुंधंरी गांव का एक युवक पुत्री की दवा दिलाने के लिए बाइक से पिंजरा गांव जा रहा था माधौपुर चौराहे पर वाहन चैकिंग कर रहे दरोगा जोखन सिंह यादव ने रोक कर बाइक सीज कर दी जबकि युवक अपना डी एल दिखाता रहा लेकिन दरोगा ने एक न सुनी सुकटिया गांव का युवक खेतों की जुताई कर रहे टैक्टर के लिए डीजल लेकर बाइक से जा रहा था दरोगा ने उस बाइक को सीज कर तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला एक युवक ने लॉक डाउन से पहले मोटरसाइकिल खरीदी है जब तक लॉक डाउन लग गया जिसकी आर सी नहीं मिली है जबकि बाइक का बीमा रसीदें डी एल हैल्मेंट बगैरह होने के बावजूद दरोगा ने दबंगई दिखाते हुए उसकी गाड़ी को सीज कर दिया ऐसे दर्जनों लोग जो आवश्यक काम से खेतों या तरबूजों की पालेज पर जा रहे थे सभी मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया लोग अपने घरों को पैदल गये लॉक डाउन में एक तो बैसे ही लोग तंगहाल हैं जैसे तैसे गुजारा कर रहे हैं लोगों को पेट पालने मुश्किल हैं ऊपर से इन लोगों की बाइक सीज होने से परेशानी बढ़ गई है।

संवाददाता सदर सैफ़ी की रिपोर्ट…