जनता को जागरुक कर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करा रही सिद्धार्थनगर पुलिस…
सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश।कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप लांच किया गया है और सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने हेतु बार-बार अपील की जा रही है।सिद्धार्थनगर पुलिस अधिक्षक विजय ढुल द्वारा हालात में सुधार कराने हेतु जनपद के समस्त थानों को लॉकडाउन का अनुपालन करने के साथ-साथ, जनता को जागरूक कर उनके मोबाईल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने हेतु निर्देश दिया।पुलिस मुस्तैद होकर जगह जगह पर मोबाइल ऐप चेकिंग अभियान चलाकर सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस ने आज पुलिस विभाग द्वारा कुल 21521 व्यक्तियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया गया है।पुलिस अधिक्षक विजय ढुल ने बताया की आरोग्य सेतु ऐप हमें कोरोना वायरस की जानकारी देना मे मदद करता है जिससे हम अपनी जिन्दगी को कोरोना महामारी से बचा सकते है। इस ऐप के माध्यम से लोगों को जागरूक कर उनकी जिन्दगी को भी बचाया जा सकता है।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट..