दीवार में दबी बच्ची व महिला को निकालने में पीआरवी 2505 का सराहनीय कार्य…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश :- दिनांक 09/05/2020 को समय 20:56 बजे कॉलर राजकुमार ने सूचना दिया कि ग्राम गोसाई पुरवा थाना गिलौला में एक घर गिर गया है जिसमें एक लडक़ी दब गई थी बाहर निकाल लिया गया है एम्बुलेंस सहायता चाहिए इस सूचना पर पीआरवी 2505 द्वारा बिना समय गवाए तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई, कॉलर के गांव के जयजयराम का कच्चा मकान था जिसमे जयजयराम की पत्नी खाना बना रही थी तथा एक छोटी बच्ची उम्र लगभग 2 वर्ष वहीं पर खेल रही थी तभी अचानक से सामने की दीवार गिर गयी जिसमे दोनों दब गए बच्ची को गांव वालों ने निकाल लिया व महिला दबी हुई थी पीआरवी कर्मी कमांडर राजू गुप्ता ,सब कमांडर-अजय चौहान
पायलट- कैलाश यादव ने गांव वालों की मदद से महिला को बाहर निकाला तथा पीआरवी वाहन से इलाज हेतु गिलौला अस्पताल लेकर भर्ती कराया जहाँ से दोनों को जिला चिकित्सालय भिनगा के लिए रेफर कर दिया गया। आज प्रातः जानकारी लेने पर पता चला कि दोनों ही सुरक्षित है। पीआरवी कर्मचारियों की ततपरता से महिला व छोटी बच्ची की जान बचाई जा सकी।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…