मुस्लिम महासभा के कानपुर मंडल अध्यक्ष फरियाब खान ने कहाँ की…
फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- मुस्लिम महासभा के कानपुर मंडल अध्यक्ष फरियाब खान ने कहाँ की जब पुरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है उस लड़ाई में डाॅक्टर्स,मेडिकल स्टाफ,पुलिस कर्मी,सफाई सेवक हर वो शख्स जिसने अपनी जान की परवाह न करते हुए आमने सामने की जंग लड़ रहा है और कामयाबी भी मिल रही है और जनता भी सरकार के आदेश का पालन बड़ी ईमानदारी के साथ लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है लेकिन लाॅक डाउन के 3.0 में सरकार का शराब की दुकान खोलने के आदेश से दुकानों पर लम्बी लम्बी लाइन बिना सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना पर की गई मेहनत पर पानी फेर सकती है अगर इस भीड़ में कोई एक केस भी कोरोना पोजटिव हुआ तो देश में गंभीर परिणाम आ सकते है।
इसके साथ फरियाब खान से केंद्र व राज्य सरकार से एक सवाल पूछा रहे है कि की शराब की लम्बी लम्बी लाइनों में लगने वाली भीड़ का किया कोई कोरोना टेस्ट हुआ था।जिससे पता चलता ये कोरोना पाॅजिटिव केस नही है अगर टेस्ट हुआ था तो एक साथ इतनी भीड़ बिना सोशल डिस्टेंस के कैसे दुकानों पर खड़ी थी और अगर इनका टेस्ट नही हुआ था फिर इतनी भीड़ में कोई कोरोना पॉजिटिव हुआ तो सोचने वाली बात है कितना गंभीर परिणाम हो सकता है।
साथ ही साथ फरियाब खान ने कहा जिस तरह से टीवी पर मीडिया ने तब्लीगी जमात को टारगेट किया था और मुस्लिम समाज को ज्यादातर नफरत का माहौल देखना पड़ रहा है अगर कोई शब्जी बेचने वाला मुस्लिम है तो उसका कुछ जगह वहिष्कार भी हुआ जैसे सबको मालूम जो बड़ा निंदनीय है अब किया टीबी पर ये मीडिया ये पुरूफ कर सकती है की इस भीड़ से समाज व देश का कोई नुकसान नही होगा हम भारत सरकार से अपील करते है ये शराब की दुकानें बंद होना चाहिए जब तक देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है ताकि कोरोना वॉरियर्स की मेहनत पर पानी न फिरे और देश गंभीर परिणाम भुगतने से सुरक्षित रहे
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…