हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए एकदम लाक डाउन की घोषणा की…
सरकार ने यह शराब की बिक्री खोलकर पूरे समाज को नरक में ढकेलने का कार्य क्यों कर दिया
फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए एकदम लाक डाउन की घोषणा की। देश के हर नागरिक ने मुक्त कंठ से प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा की तथा उसका पालन स्वयं अनुशासित रहते हुए किया। शराब बन्दी से देश की जनता ने राहत की सांस भी ली, प्रधानमंत्री कल्याण निधि व मुख्यमंत्री कल्याण निधि में लोगों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार धन दिया और दान की श्रृंखला अभी रुकी नहीं है परन्तु आज देश की जनता इस बात से हतप्रभ है कि सरकार ने यह शराब की बिक्री खोलकर पूरे समाज को नरक में ढकेलने का कार्य क्यों कर दिया। हमारे देश ने आजादी की लड़ाई के समय से ही शराब बन्दी के लिए आन्दोलन किया गया। अंग्रेजों के समय शराब बन्दी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने धरना दिए और जेल गये। शराब की बिक्री खोल कर अब किस मुंह से सार्वजनिक स्थलों पर गुटका पान मसाला व धूम्रपान रोक पाएंगे। यह बात सही है कि हमारे राजस्व का बड़ा हिस्सा मद्यपान से आता है लेकिन गुजरात और बिहार ने पूर्ण शराब बन्दी भी करके दिखाई है। गुजरात सम्पन्न प्रदेश है, हमें वहां के राजस्व के स्रोतों के अध्ययन की आवश्यकता है। हमें अपने ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग उत्द्वष्टता के साथ खड़े करने चाहिए जिससे विकास का पहिया भी चलता रहे और राजस्व की आमदनी भी होती रहे
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…