मनरेगा योजना के अंतर्गत अछैया नाला की साफ सफाई करते मनरेगा मजदूर…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश :-जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर त्रिभौना के ग्राम प्रधान श्रीमती कुन्ती देवी द्वारा अछैया नाला की साफ-सफाई मनरेगा मजदूरों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करते हुए कराया जा रहा है | विदित हो कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की वजह से राज्य सरकार ने किसी भी कार्य पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा रखा था , पर जबसे मनरेगा मजदूरों के कार्यों को मंजूरी मिली है तबसे मनरेगा मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं क्योंकि देश में आई कोरोना महामारी के चलते मजदूरों की मजदूरी लगभग ठप हो चुकी थी ऐसे में एक तरफ महामारी के चलते तो दूसरी तरफ लाकडाउन के चलते लोगों का पारिवारिक गुजर-बसर करना अत्यंत मुश्किल हो गया था , राज्य सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत आने वाले कार्यों की मंजूरी देकर गरीब मजदूरों को जो सौगात दिया है वो मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है
पत्रकार फैयाज अन्सारी की रिपोर्ट…