कोरोना महामारी से चल रहे जंग-ए-एलान में जान की परवाह किए बगैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियो के साथ…

कोरोना महामारी से चल रहे जंग-ए-एलान में जान की परवाह किए बगैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियो के साथ…

राजेपुर/फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- कोरोना महामारी से चल रहे जंग-ए-एलान में जान की परवाह किए बगैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियो के साथ शरारती तत्वों ने न केवल गाली गलौज और मारपीट की बल्कि आवासों में पत्थरबाजी कर माहौल को बिगाडने का प्रयास किया। सीएचसी प्रभारी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को दी गई तहरीर में डाॅ. प्रमित राजपूत ने कहा कि आज सुबह करीब 07 बजे धर्मेन्द्र कुमार अग्निहोत्री उर्फ पप्पू निवासी अमृतपुर ने अस्पताल में आकर ड्यूटी पर तैनात गोरे लाल से गाली गलौज कर मारपीट की। शोर सुनकर फार्मासिस्ट प्रभाकर अग्निनहोत्री होकर वहां पहुंचें तो उनका गिरहमान भी पकड कर मारपीट की। डाक्टरों के आवास पर पत्थर फेकें। जब लोगो ने उसे पकडने की कोशिश की तो उसने अपने हाथों से ही अपने सिर में पत्थर मार लिया और थाने की तरफ भाग खडा हुआ। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि युुवक का शांतिभंग मंे चालान किया है। चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीएचसी पर फोर्स तैनात कर दिया है। चिकित्सकों के संग अभद्रता करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…